चांडिल/ Sumangal Kundu विस्थापित अधिकार मंच के बैनर तले सात सूत्री मांगों के समर्थन में 16 जून से पुनर्वास कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसकी जानकारी देते हुए विस्थापित अधिकार मंच के राकेश रंजन महतो ने बताया कि चांडिल डैम के 84 मौजा के 116 गांवों के विस्थापितों को एक बार फिर जागरूक किया जा रहा है.
शुक्रवार को चांडिल डैम के निकट स्थित शीशमहल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने बताया कि चांडिल डैम द्वारा विस्थापन के बदले दिया गया नौकरी, निर्गत किया गया विकास पुस्तिका, निर्गत किया गया पुनर्वास पैकेज और पुनर्वास स्थल पर अधिग्रहण किए गए प्लॉट का जांच करने, चांडिल डैम का जल भंडारण 177 मीटर रखने, सरदार सरोवर परियोजना की तर्ज पर चांडिल डैम के विस्थापितों को भी 60 लाख मुआवजा देने समेत कुल सात मांगों के समर्थन में एक बार फिर विस्थापित एकजुट होकर अपना आंदोलन करेंगे.
पत्रकार सम्मेलन में गुरुपद महतो, प्रशांत कुमार महतो, सुमित कुमार महतो, तपन महतो, परमेश्वर महतो, विकास मंडल, रतिकांत गोप, भाग्यवान महतो, फूलचंद महतो, गोपेश महतो, परिमल महतो, आदित्य महतो आदि शामिल थे.