चांडिल: रामनवमी के अवसर पर रविवार को चांडिल में श्रीराम सनातन समिति की ओर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें हिंदुत्ववादी लोगों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया. जहां नीमडीह थाना क्षेत्र के पितकी से चांडिल कॉलेज मोड़ तक निकाली गई शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल भी शामिल थे. लेकिन, इस शोभायात्रा में जमकर डीजे बजाया गया है, जिससे चांडिल बाजार के लोग काफी परेशान हुए.


विदित हो कि झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को किसी भी तरह के जुलूस में डीजे के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है. वहीं, गत शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन ने भी उच्चस्तरीय बैठक कर प्रशासन को हाई कोर्ट के उस आदेश का पालन कराने का निर्देश दिया था, इसके बावजूद श्रीराम सनातन समिति के शोभायात्रा में न केवल तेज ध्वनि से डीजे बजाया गया, बल्कि तेज आवाज करने वाले बगैर साइलेंसर वाले मोटरसाइकिल से भी स्थानीय लोगों को परेशान किया गया.
नीमडीह थाना क्षेत्र के पितकी से चांडिल कॉलेज मोड़ तक निकाली गई शोभायात्रा में तेज आवाज के साथ डीजे बजाए गए, इसकी जानकारी नीमडीह व चांडिल दोनों थाना की पुलिस को भी मिली है. बावजूद दोनों थाने की पुलिस मौन है, मगर हाई कोर्ट के आदेश के उल्लंघन पर अबतक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है. इससे पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं. इस संबंध में चांडिल पुलिस का तर्क है कि जिला प्रशासन से शनिवार रात को डीजे प्रतिबंध से संबंधित आदेश आया था, इसके कारण अचानक कार्यक्रम में दखल देना उचित नहीं समझा. कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है.
देखें video
