चांडिल: सरायकेला जिले के चांडिल थाना क्षेत्र क्षेत्र स्थित कांदरबेड़ा बस्ती में बीती रात सोलर लाइट में लगे बैटरी की चोरी करते एक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथों धर दबोचा. जबकि मौके से तीन चोर चुराए गए बैटरी के साथ भागने में सफल रहे.
बताया जाता है कि कांदरबेड़ा बस्ती में बीती देर रात तकरीबन ढाई बजे के आसपास एक ऑल्टो कार में सवार होकर चार युवक बस्ती पहुंचे. जहां सरकारी खर्च से खंबे पर लगे सोलर लाइट के बैटरी को चुराने लगे. इस बीच कुछ ग्रामीणों को इसकी भनक लगी. जिसके बाद एकजुट होकर ग्रामीणों ने चोरों को खदेड़ा. तभी कार पर सवार तीन चोर चुराए गए बैटरी सहित भाग खड़े हुए. इधर ग्रामीणों ने पकड़े गए चोर को आज सुबह चांडिल पुलिस को बुलाकर सुपुर्द कर दिया. इधर पुलिस पकड़े गए चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही चोरी घटना में शामिल अन्य चोरों की भी तलाश कर रही है.