चांडिल/Jagannath Chatterjee विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल की एक बैठक विवेकानंद केंद्र हनुमान मंदिर परिसर में मिथिलेश महतो की अध्यक्षता में हुई. जिसमें आगामी 4 अक्तूबर को चांडिल पहुंचने वाले शोर्य जागरण यात्रा का स्वागत किया जाएगा, साथ ही कार्यक्रम की तयारी पर विचार विमर्श किया गया.
बैठक को संबोधित करते हुए विहिप जिला कोषाध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि समस्त हिंदू समाज के मन में शौर्य गाथा जगाने के उद्देश्य से श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम लला के भव्य मंदिर का शिलान्यास से पूर्व शौर्य जागरण यात्रा का कार्यक्रम संपूर्ण देश भर में आयोजन किया जा रहा है. श्री चौधरी ने कहा यात्रा जमशेदपुर से होते हुए 4 अक्तूबर को संध्या तीन बजे चांडिल गोलचक्कर पहुंचेगी. इसके उपरांत चांडिल बाजार नगर भ्रमण करते हुए रथ यात्रा विवेकानंद केंद्र परिसर पहुंचेगी, पहुंचने के पश्चात महा आरती किया जाएगा. रात्रि विश्राम चांडिल मे होगा, एवं दूसरे दिन प्रात 8:30 बजे यात्रा चौका के लिए विदा होगी. इस मौके पर उमाकांत महतो, निल रत्न खां, पंकज गौर, नेबु महतो, मनोज वर्मा, दिनेश भगत, लोकनाथ साहू, रबनी महाली , रेखा महतो, पदया महतो लक्ष्मी प्रिया महतो, मेनका महतो सहित कई लोग उपस्थित थे.