चांडिल/ Sumangal Kundu विश्व हिंदू परिषद सरायकेला- खरसावां जिला की एक बैठक विवेकानंद केन्द्र हनुमान मंदिर परिसर में विहिप के जिला अध्यक्ष राजू चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में हितचिंतक, धर्मरक्षा निधि सहित आगामी होने वाले कार्यक्रमों की चर्चा की गई.
साथ ही जिला अध्यक्ष राजू चौधरी ने
कहा कि पूरे झारखंड प्रांत के कार्यकर्ताओं का परिशिक्षण वर्ग चक्रधरपुर के करजों में लगने वाला है जो कि 21 मई से 31 मई तक चलेगा. इस वर्ग मे पूरे झारखंड प्रांत के कार्येकर्ता भाग लेने वाले हैं. उन्होने सरायकेला जिला के सभी कार्यकर्ताओं से प्रशिक्षण वर्ग मे भाग लेने की अपील की. साथ ही वर्ग की तैयारियों की भी चर्चा हुई.
जिला मंत्री अजय मिश्रा एवं जिला कोषाध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि विपरीत परिस्थिति में भी सकारात्मक सोच रखकर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं के निर्माण से ही हम देश को सफल बना सकते हैं. संगठन मंत्री मिथलेश महतो ने अयोध्या में बन रहे रामलला मंदिर के संदर्भ में बताते हुए कहा कि श्री राम मंदिर देश का ही नहीं संपूर्ण विश्व के हिंदुओं का सांस्कृतिक, धार्मिक एवं अध्यात्मिक केंद्र होगा. यह मात्र मंदिर ही नहीं बल्कि यह राष्ट्र मंदिर के रूप में विकसित होगा. बैठक मे मुख्य रूप से शीतल प्रसाद, जीवन लामा, उमाकान्त महतो, भरत पांडेय, सुब्रत सिंहदेव, रंजन झा, नीलरतन खा, अरुण गोराई, रोबिन्द्र कुमार ,सहित काफी संख्या विहिप एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे.