चांडिल: बिहार स्पंज आयरन फैक्ट्री में हुई घटना बेहद दु:खद और चिंतनीय है. इतनी बड़ी फैक्ट्री में ऐसी घटना का होना, यह बताता है कि वहां काम कर रहे श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती जा रही है.
उक्त बातें रांची के सांसद संजय सेठ ने कही. सांसद सेठ ने कहा कि उन्होंने उपायुक्त को निर्देश दिया है, कि सभी घायलों का समुचित और बेहतर उपचार किया जाए. किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाए. इसके लिए जिला प्रशासन और कंपनी आपस में समन्वय बनाए. घायलों के परिजनों की भी देखरेख की समुचित व्यवस्था हो.
सांसद श्री सेठ ने कहा कि कंपनी में सुरक्षा संबंधी मानकों का पालन नहीं किए जाने का परिणाम है, कि ऐसी वीभत्स घटना सामने आई है. जो चिंताजनक है. इतनी बड़ी संख्या में वहां श्रमिक काम करते हैं, बावजूद इसके सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करना कहीं ना कहीं स्पष्ट रूप से कंपनी की लापरवाही को परिलक्षित करता है. कंपनी यह सुनिश्चित करें कि वहां पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस, चिकित्सक व अन्य सुरक्षा उपकरण की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो. सांसद ने कहा कि संसद सत्र समाप्त होने के बाद वे बहुत जल्द उक्त स्थल पर जाएंगे और घायलों से मिलेंगे. उनके परिजनों से मिलेंगे और उन्हें हर संभव सहायता दिलाई जाएगी.