चांडिल (Manoj Swarnkar) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रांची के सांसद संजय सेठ को एक पत्र लिखा है. केंद्रीय मंत्री ने अपने पत्र में कहा है कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में चांडिल के समीप नया टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले लोगों के लिए आवागमन नि:शुल्क करने, एनएच 32 में चांडिल बाजार में सड़कों की मरम्मत और एनएच 32 में ही चांडिल- धनबाद रोड पर स्थित पितकी रेलवे फाटक से जामडीह चौक तक सुदृढ़ीकरण के संबंध में आपके द्वारा पत्र भेजा गया है.
विज्ञापन
उस पत्र के आलोक में संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर, उन्हें आवश्यक निर्देश दिया गया है.
केंद्रीय मंत्री ने मुलाकात के दौरान सांसद को आश्वस्त किया था, कि इस मामले में शीघ्र ही सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी. इस पत्र के बाद सांसद में कहा कि केंद्रीय मंत्री ने इस मामले में संज्ञान लिया है, यह बहुत ही सुखद बात है. सांसद ने विश्वास जताया है कि बहुत जल्द ही इस मामले में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे.
Exploring world
विज्ञापन