चांडिल: रविवार को चांडिल डैम शीश महल में पातकोम दिशोम पारगाना बाबा रामेश्वर बेसरा की अध्यक्षता में मांझी बाबाओं एवं मुंडाओं की बैठक संपन्न हुई, जिसमें आदिवासी सेंगेल अभियान के केंद्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू के उस बयान का विरोध किया गया जिसमें उन्होंने झारखंड सरकार द्वारा आदिवासी समाज के प्रमुख मांझी- गोडेत- पारगाना, मुंडा- मानकी आदि को घर और बाइक देने की घोषणा पर आपत्ति जताई थी.
बता दें कि विगत 12 सितंबर को पूर्वी सिंहभूम जिला के केड़ुकोचा मैदान से मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की थी घोषणा के दूसरे दिन ही बीजेपी के पूर्व सांसद सालखान मुर्मू ने उक्त घोषणा को असंवैधानिक बताया और पीआईएल करने की धमकी भी दी है. सालखन मुर्मू द्वारा दिए गए इस बयान पर संथाल समाज द्वारा इसका विरोध किया गया.
15 अक्टूबर को पूरे पातकोम दिशोम ईंचागढ, चांडिल, नीमडीह, कुकडू का बैठक चांडिल स्थित शिश महल में किया जाएगा. इस बैठक में मुख्य रूप से मांझी बाबा इंर्दो मुर्मू, सुसेम मार्डी, श्यामल मार्डी, बुद्धेश्वर किस्कू, लखई हांसदा, अंजित किस्कू, सोमचांद मार्डी, गोपाल मुर्मू, अरुण सोरेन, तारास मुर्मू, बितन हांसदा, परेश हांसदा, महेंद्र टुडू, जगन्नाथ किस्कू, धिरेन हांसदा, नारान हांसदा, हिरो हांसदा, जितेन मार्डी आदि उपस्थित थे.