चांडिल :(Manoj Swarnkar) चांडिल स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव देने, पैसेंजर ट्रेनों में एक्सप्रेस का भाड़ा नहिं लेने और स्टेशन परिसर को साफ-सुथरा रखने आदि मांगों को लेकर चांडिल डाक बंगला परिसर मे अनंत कुमार महतो की अध्यक्षता में एक बैठक की गई. बैठक में आंदोलन को मजबूती व तेज करने के लिए एक जन कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया .उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से संगठन का नाम ‘ट्रेन ठहराव संघर्ष मोर्चा’ रखा.
ट्रेन ठहराव संघर्ष मोर्चा के बैनर तले होगा अन्दोलन
बैठक में सर्वसम्मति से संगठन के पदाधिकारियों का नाम प्रस्ताव पारित किया गया. इसमें अध्यक्ष अनूप महतो, उपाध्यक्ष युनुस ख़ान, सचिव अनंत महतो , कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश चौड़ा, सलाहकार जवाहर लाल महतो एवं सचिव मंडलीय सदस्य में मनोज वर्मा, आशुदेव महतो, नेपाल किस्कू, विशेश्वर महतो, मोहम्मद शईद मंसूरी जबकि मीडिया प्रभारी प्रभात महतो को चुना गया.
डीआरएम को सौंपा जायगा ज्ञापन
इसके अलावा पंद्रह लोगों को कमिटी सदस्य के रूप रखा गया. कमिटी का विस्तार बाद में किया जाएगा. नव निर्मित कमिटी के अध्यक्ष अनूप महतो ने कहा कि आद्रा डिवीजन के डीआरएम को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा जाएगा. एवम् इस विषय को क्रमागत तरीके से आंदोलन का रूप दिया जाएग.