चांडिल: अनुमंडल के तिरुलडीह थाना पुलिस ने राशन दुकान की आड़ में अंग्रेजी शराब बियर बेचते एक दुकानदार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए दुकानदार का नाम शिवराम गोप है जो मानकीडीह का राहनेवाला है.


विज्ञापन
इस संबंध में जानकारी देते हुए तिरुलडीह थाना प्रभारी आलम चंद्र महतो ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मानकीडीह निवासी शिवराम गोप अपने घर में राशन दुकान की आड़ में अंग्रेजी शराब की बिक्री करता है. वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना देते हुए एक टीम का गठन किया गया. इसके बाद शिवराम गोप के दुकान में छापेमारी की गई. यहां से 42 बोतल बीयर बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. जिसे न्याय हिरासत में भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा.

विज्ञापन