चांडिल (Manoj Swarnkar) स्वर्णरेखा परियोजना के अंचल एवं प्रमंडल कार्यालय के समक्ष विस्थापितों के आमरण अनशन के नौवें दिन भी जारी है. गुरुवार की सुबह अनशन पर बैठी तीन विस्थापित महिला जोलू बाला पोद्दार, गुरुबारी लोहरा एवं धनसारी लोहरा की तबीयत बिगड़ गई. जिसे चांडिल अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया.
जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एचएस शेखर की देखरेख में इलाज किया जा रहा है. इधर, प्राथमिक उपचार करने करने के बाद जोलुबाला पोद्दार को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया गया. तबीयत बिगड़ने के बाद रिंकू महतो को बुधवार की शाम टीएमएच में भर्ती किया गया था. बता दें कि विस्थापित अपनी मांगों को लेकर 21 सितंबर से आमरण अनशन पर है. विस्थापित नेता चंद्र प्रकाश सहदेव ने बताया की जबतक उनकी मांगों को नहीं मानी जाती है, तब तक विस्थापितों का आमरण अनशन जारी रहेगा.
गुरुवार की सुबह एसडीओ रंजीत लोहरा आमरण अनशन पर बैठे विस्थापितों से मिले तथा विस्थापितों का हाल चाल जाना. जानकारी के मुताबिक आज दोपहर में जलसंसाधन विभाग के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल अनशन पर बैठे विस्थापितों के साथ वार्ता करेगी. इधर, बुधवार को हुई घटना के बाद सुरक्षा को लेकर अनशन स्थल पर होमगार्ड के जवान को तैनात किया गया है.