CHAUKA सरायकेला- खरसावां जिले के चौका थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर एनएच 33 स्थित ओवरब्रिज के नीचे ऑपोलो टायर शोरूम आरके सेल्स में शनिवार देर रात बदमाशो ने शोरूम के पिछले दरवाजा के ताला तोड़कर शोरूम में रखे 40 टायर, एलसीडी एवं नगद पांच हजार समेत करीब दस लाख की संपति की चोरी कर लिया. रविवार की सुबह शोरूम संचालक संतोष कुमार साव शोरूम पहुंचे तो देखा की उसके शोरूम के दरवाजा का ताला टूटा हुआ है
और 40 पीस टायर, एक एलसीडी एवं नगद पांच हजार रुपये गायब है. इसके अलावा बदमाशो ने डीवीआर तथा सीसीटीवी कैमरा को तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो और थाना प्रभारी धर्मराज कुमार शोरूम पहुंचे तथा मामले की छानबीन की. संचालक संतोष कुमार साव ने इस संबंध में चौका थाना में मामला दर्ज कराया है. संभावना जताई जा रही है कि निश्चित तौर पर इतनी बड़ी संख्या में बड़े- बड़े टायरों को ले जाने के लिए बदमाशो ने किसी बड़े वाहनों का उपयोग किया है. बता दें कि इन दिनों चौका थाना क्षेत्र में चोरी की घटना में बढ़ोतरी हो गई है. पिछले एक सप्ताह के भीतर बदमाशों ने चौका में चोरी की तीन घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के समक्ष चुनौती पेश किया है.