चांडिल/Jagannath Chatterjee : 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर लोकार्पण एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा विभिन्न मंदिरों मे स्वच्छता अभियान चलाया गया . चांडिल बाजार भगवा पताका से पट गया है.
विज्ञापन
संजय चौधरी के अगुवाई में चांडिल स्थित विवेकानंद हनुमान मंदिर परिसर एवं आसपास मे साफ सफाई की गई. मनोज वर्मा के नेतृत्व मे कदमडीह दुर्गा मंदिर परिसर मे स्वच्छता अभियान चलाया गया. चांडिल चौक बाजार स्थित हरि मंदिर मे सुब्रत चटर्जी एवं देवाशीष मंडल के अगुवाई मे पूरे मंदिर परिसर मे सफाई अभियान चलाया गया. इस मौके पर देवाशीष मंडल, बाबुलाल सिंह सरदार सहित कई लोग उपस्थित थे.
विज्ञापन