चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) सरायकेला- खरसावां जिला के चाण्डिल प्रखंड के आसनबनी पंचायत भवन में टीबी को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया है. इस शिविर में आदिवासी समुदाय के लोगों को टीबी रोग के लक्षण, बचाव और उपचार की विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही पंचायत को टीबी मुक्त पंचायत बनाने का संकल्प दिलाया गया.
विज्ञापन
इसकी जानकारी देते हुए बताया गया कि केंद्र और राज्य सरकार का टीबी मुक्त देश और राज्य का अभियान तभी सफल होगा जब पंचायत टीबी मुक्त होगा.
राज्य सरकार के निर्देश पर पंचायत- पंचायत शिविर लगाकर लोगों को टीवी की जानकारी दी जा रही है. बताया कि टीबी रोगियों के लक्षण एवं उपचार के लिए सरकार की ओर से मुक्त जांच की सुविधा दी गई है. साथ ही जिन रोगियों में टीबी के लक्षण पाए जाते हैं उन्हें प्रतिमाह ₹500 एवं दवाइयां भी मुफ्त दी जाती है.
विज्ञापन