चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) अनुमंडल के ईचागढ़ प्रखंड के लेपाटांड़ बनडीह में सुख, शांति, समृद्धि, स्वच्छ, शिक्षा, स्वस्थ अभियान के बैनर तले एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी सह झारखंड आंदोलनकारी सह “स्वच्छ चांडिल- स्वस्थ चांडिल” के संस्थापक सुखराम हेंब्रम शामिल हुए.
इस दौरान महिला समिति के बीच 100 रजिस्टर और कलम का वितरण किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री हेम्ब्रम ने कहा हर दिन डोर- टू- डोर अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत ये पता चल रहा है कि आज भी लोग सभी सरकारी योजनाओं से वंचित हैं. उन्हें चिन्हित कर हर तरह का सरकारी लाभ दिला रहे हैं.
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा आपके कार्य और आपके इस नेतृत्व से हम सब बहुत खुश है. आप जैसे समाजसेवी को विधानसभा में आवाज उठाने की जरूरत है. आपको चुनाव लड़ना होगा हम सब आपके साथ है. 35 साल से हमें बाहरियों ने लूटा है अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
कार्यक्रम की अध्यक्षता बुधराम उरांव ने की. इस अवसर पर मुखिया रागिनी उरांव, पुईतु उरांव, दिवाकर उरांव, पुष्पा सिंह मानकी, शांति सिंह मुंडा, दिलीप सिंह मुंडा, विजय उरांव, मेघा उरांव, गुरुपद हांसदा, हाड़ीराम सोरेन, भास्कर टुडू, राजेन टुडू सहित सैकड़ो ग्रामीण, समाजसेवी एवं बुद्धिजीविगण उपस्थित थे.