चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) अनुमंडल के ईचागढ़ प्रखंड के गौरांगकोचा में समाजसेवी सह झारखंड आंदोलनकारी सुखराम हेंब्रम ने 10 स्कूलों के शिक्षकों के बीच 200 फलदार पौधों का वितरण किया. इसमें आम, अमरूद, काजू, कागजी, कटहल, चीकू, लीची, पपीता, और देवदारू के पौधे शामिल हैं.
सुखराम हेम्ब्रम ने बताया कि इन पौधों के लगने से पर्यावरण भी संतुलित होगा और बच्चों में पर्यावरण संरक्षण का एक संदेश भी जाएगा. उन्होंने शिक्षकों से बच्चों को पर्यावरण संरक्षित करने का संदेश देने की अपील की. साथ ही स्कूली बच्चों को अधिक से अधिक पौधे लगाने का संदेश दिया.
जिन स्कूलों के शिक्षकों को पौधे बांटे गए उनमें से उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुदड़ी, प्राथमिक विद्यालय खुन्डी गुदड़ी, प्राथमिक विद्यालय मातकामडी, प्राथमिक विद्यालय छोटा आमड़ा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ा आमड़ा, प्राथमिक विद्यालय मुंडा टोला, मध्य विद्यालय हुटूप, प्राथमिक विद्यालय फिड़ीगीवासा, मध्य विद्यालय काटघोड़ा और उच्च विद्यालय गौरांगकोचा के शिक्षक शामिल थे. मौके पर क्षेत्र के बुद्धिजीवी मौजूद रहे.