चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) ईचागढ़ विधान क्षेत्र के हाथी प्रभावित गावों में झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ्य चांडिल के संस्थापक सुखराम हेम्ब्रम ने अपने आवास पर सैकड़ों ग्रामीणों के बीच टॉर्च लाईट और पटाखों का वितरण किया. इसमें ईचागढ़ प्रखंड के बड़ालापांग, बुरुडीह, और तुलीनडीह आदि गावों के ग्रामीणों पहुंचे थे.
समाजसेवी सुखराम हेंब्रम ने बताया कि हाथी प्रभावित गांवों के ग्रामीणों ने उन्हें आपबीती सुनाई थी और सहयोग मांगा था. उसी के तहत आज ग्रामीणों के बीच टॉर्च लाइट और पटाखों का वितरण किया गया है. आगे भी यदि किसी ग्रामीण को इसकी आवश्यकता होगी तो उन्हें मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र में हाथियों के प्रकोप को रोकने हेतु ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है. साथ ही वन विभाग से हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों की रक्षा करने की मांग की है.