चांडिल (Afroz Mallik) प्रखंड के कटिया स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 12 जुलाई से 16 जुलाई तक किया गया.
प्रखंड स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए तीन वर्गों में खिलाड़ियों को बांटा गया था. इसके तहत सब जूनियर अंडर- 14 में बालक वहीं जूनियर अंडर-17 में बालक व बालिका वर्ग के लिए अलग- अलग प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता के बाद अंडर 17 बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चांडिल अंडर 17 बालक वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय चैनपुर और अंडर-14 बालक वर्ग में गोविंद विद्यालय तमोलिया की टीम का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया.
प्रतियोगिता में चांडिल के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात, प्रखंड खेल संयोजक आकाश कुमार दास, सदानंद महतो, रेफरी रोहित हेंब्रम, राजा जोसेफ माइंड समेत कई लोग उपस्थित थे.
पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा राज्य व केंद्र सरकार के मान्यता प्राप्त सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए आयोजित सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता बिरसा मुंडा स्टेडियम कटिया में सुबह 9:00 बजे से देर शाम तक हुई.
विज्ञापन
चांडिल प्रखंड में इस प्रतियोगिता के लिए आकाश कुमार दास व सदानंद महतो को संयोजक बनाया गया था. जिला खेल पदाधिकारी के जारी पत्र के अनुसार ईचागढ़ प्रखंड में 16- 17 को पीलीद स्टेडियम में, नीमडीह प्रखंड में 16- 17 को प्रतियोगिता ब्लॉक मैदान नीमडीह में और कुकड़ू प्रखंड में 18- 19 जुलाई को उच्च विद्यालय मैदान तिरूल्डीह में आयोजित किया जाएगा.
ईचागढ़ के लिए दिलीप गुप्ता, कुकड़ू प्रखंड के लिए अश्वत्थामा कर्मकार और नीमडीह प्रखंड के लिए दिगंबर सिंह सरदार व अरुण सिंह सरदार को संयोजक बनाया गया है. जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 25 जुलाई को अर्जुना स्टेडियम खरसावां में होगा.

विज्ञापन