चांडिल: अनुमंडल सभागार में मंगलवार को एसडीओ विकास कुमार राय की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में झिमड़ी गांव में हाल ही में घटित घटना को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और गांव में दोबारा शांति व्यवस्था बहाल करने के तरीकों पर विचार किया गया. इस दौरान एसडीओ ने आश्वस्त किया कि प्रशासन निष्पक्ष जांच करेगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं होगी. समिति के सदस्यों से अपील की कि वे झिमड़ी गांव में पूर्व की भांति शांति और भाईचारा बहाल करने में सहयोग करें.


बैठक में उपस्थित रहे पदाधिकारी
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो, कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र कुमार महतो, डीएसपी अरविंद कुमार बिंहा, नीमडीह, चांडिल, तिरूलडीह के सीओ और सभी थाना प्रभारियों के अलावा अनुमंडल स्तरीय शांति समिति के सदस्य मौजूद थे.
पीड़िता को हुआ चिकन फॉक्स और हैपेटाइटिस चल रहा इलाज
पीड़िता के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र कुमार महतो ने बताया कि पीड़िता रीता महतो का टाटा मेन अस्पताल में इलाज चल रहा है और उन्हें चिकन पॉक्स और हैपेटाइटिस की शिकायत है.
अनुमंडल पदाधिकारी ने दिए जांच की निर्देश
अनुमंडल पदाधिकारी ने थाना प्रभारी को मंजूर अंसारी द्वारा युवती को लेकर फरार होने की सूचना पर की गई कार्रवाई के जांच के निर्देश दिए हैं. साथ ही एसडीओ ने अंचलाधिकारी नीमडीह को सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माण को हटाने के निर्देश दिए. एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा ने बताया प्रशासन मामले की हर एक पहलू की जांच कर रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मौके पर शांति समिति सदस्य असित सिंह पातर, झिमड़ी के मुखिय सरस्वती सिंह मुंडा और अश्विनी महतो, मधु गोराई, प्रभात कुमार पोद्दार, मोहम्मद मुर्तेज, रजिया खातून, कार्तिक महतो, काबलु महतो, ओम प्रकाश लायक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
