CHANDIL सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में इन दिनों अवैध कारोबारियों का चारागाह बना हुआ है. किसी भी तरह के अवैध कारोबार में किस्मत आजमानी हो चांडिल चले आइए, यूं कहें तो चांडिल में अवैध कारोबार कुटीर उद्योग का रूप ले चुका है.
बता दें कि क्षेत्र में अवैध बालू, पत्थर, देशी व विदेशी शराब की बिक्री तो पहले से चल ही रही थी, लेकिन अब अवैध स्क्रैप टाल भी खुल गए हैं. बताया जाता है, कि चांडिल थाना क्षेत्र के जॉयदा, आसनबनी, रामगढ़, बीरीगोड़ा में अवैध स्क्रैप का धंधा जोरशोर से चल रहा है, वहीं चौका थाना क्षेत्र के एनएच 33 सड़क पर तो अवैध टाल कुटीर उद्योग का रुप ले चुका है, यही हाल ईचागढ़, नीमडीह थाना क्षेत्र का है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार इन अवैध टालों में चोरी के वाहनों की कटिंग भी की जाती हैं. वैसे इसके प्रमाण कई कांडों के खुलासों में मिल चुके हैं. हाल ही में आदित्यपुर थाने के एक मामले के खुलासे में चोरी गए लोहे के एंगल ट्रक सहित चौका के एक टाल से बरामद होने की बात सामने आई थी. वहीं, ग्रामीणों का है कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के थानेदारों के संरक्षण और लेन- देन के बिना इस तरह का अवैध धंधा चलना संभव नहीं है. बताया जाता है, कि प्रत्येक स्क्रैप कारोबारियों द्वारा मोटी रकम चुकता कर जहां- तहां स्क्रैप टाल खोला जा रहा है. ताकि बिना किसी परेशानी के आराम से धंधा चलता रहे. सम्भवतः चांडिल अनुमंडल थाना क्षेत्र के हाइवे के किनारे में व्यापक पैमाने पर चल रहे अवैध धंधे की जानकारी पुलिस और उसके सूचनातंत्र को भी होनी चाहिए. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में चल रहे अवैध स्क्रेप टाल के कारण जिला पुलिस के साख पर बट्टा लग रहा है. विभिन्न चौक चौराहे पर इसकी चर्चा चल रही है और लोग जिला पुलिस के अधिकारियों की आलोचना कर रहे हैं.