चांडिल Manoj Swarnkar चांडिल अनुमंडल बार भवन में शनिवार को चांडिल बार एसोसिएशन ने उपाध्यक्ष मृत्युंजय महतो की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. बैठक में चांडिल अनुमंडल न्यायालय में अविलंब काम काज शुरू कराने को लेकर चर्चा किया गया.
इस मौके पर अधिवक्ता महेंद्र कुमार महतो ने बताया कि चांडिल अनुमंडल न्यायालय भवन बनकर तैयार है. लगातार समयानुकूल तिथि सुनने एवं बदलता रहा है. पूरे चांडिल अनुमंडल के ग्रामीण जनता न्यायिक कार्य निष्पादन के लिए उम्मीद लगाए बैठे है. काफी लागत से भवन का निर्माण हो जाने के बाद भी अभी तक न्यायिक कार्य चांडिल अनुमंडल न्यायालय में प्रारंभ नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जेल भवन का निर्माण कार्य अविलंब शुरु करें. एसोसिएशन ने सरकार से मांग किया कि जनहित के लिए अविलंब न्यायालय कार्य शुरु हो साथ ही चांडिल अनुमंडल कोषागार कार्यालय को चालू किया जाए. इस मौके पर अधिवक्ता महेंद्र महतो, मृत्युंजय महतो, संजय साह, कमलेश सिंह, देवाशीष कुंडू, अशोक झा, अशित चक्रबर्ती, सतीश चन्द्र आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.

Exploring world

विज्ञापन
विज्ञापन