चांडिल : चांडिल थाना अंतर्गत धातकीडीह में पत्थर खनन किए जाने की शिकायत पर शुक्रवार को एसडीओ शुभ्रा रानी, जिला खनन पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन की टीम ने छापेमारी की. हालांकि छापेमारी के दौरान उन्होंने खदान बंद पाया वहीं जांच के दौरान वहां किसी की मशीन या वाहन को नहीं पाया गया है. जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सथपति ने बताया कि शिकायत के आधार पर पत्थर खदान की जांच की गई, जो बंद पाया गया.
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान किसी तरह का मशीन जप्त नहीं किया गया है और न कोई वाहन खदान में अथवा उसके आसपस पाया गया है. इस खदान में कथित रुप से आजसू नेता हरेलाल महतो का नाम घसीटा जा रहा है. हालांकि हरेलाल महतो ने साफ कर दिया कि जिस बंद पत्थर खदान को लेकर न्यूज़ पोर्टलों पर भ्रामक खबरें प्रसारित किया जा रहा है उससे उनका नाता दूर-दूर तक नहीं है.
हरेलाल महतो ने बताया कि उन्हें बदनाम करने के उद्देश्य से विरोधियों द्वारा राजनीतिक षड्यंत्र रचा गया है. उन्होंने कहा कि वे ईचागढ़ विधानसभा में सक्रिय हैं और समाजसेवा कर रहे हैं, जिसका काट विरोधियों के पास नहीं है. ऐसे में षड्यंत्र के तहत बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन ऐसे षड्यंत्र को जनता भलीभांति जानती हैं और यह भी जानती हैं कि इन सब के पीछे कौन है.