चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) अनुमंडल स्थित होटल राहुल पैलेस में श्रीराम सनातन समिति चांडिल द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस किया गया जिसकी अध्यक्षता श्रीराम सनातन समिति के अध्यक्ष आकाश महतो ने की.
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुये आकाश महतो ने बताया कि 17 अप्रैल 2024 रामनवमी के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चांडिल में श्रीराम सनातन समिति द्वारा विशाल शोभायात्रा सह बाइक रैली का आयोजन किया गया है जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है.
इस शोभायात्रा में कोलकाता से आये नाटकीय मंडली द्वारा आकर्षक झांकी प्रस्तुत की जाएगी. झांकी में राम- लक्ष्मण- जानकी, शिव- पार्वती, हनुमान, राधा- कृष्ण, शिव- तांडव मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र रहेगा.
ढोल नगाड़ों, रामधुन के साथ पूरे अनुमंडल क्षेत्र से हजारों की तादाद में माताएं- बहनें, युवा साथी रामभक्त इस शोभायात्रा में शामिल होंगे.
यात्रा चांडिल स्टेशन पुराना पेट्रोल पंप से प्रारंभ होकर चांडिल स्टेशन, लेंगडीह, चांडिल बाजार, बस स्टेंड होते हुये साधु बांध मठिया प्रवेश कर यात्रा समाप्त होगी.
शोभायात्रा में मुख्य रूप से अंतराष्ट्रीय जूना अखाड़ा के उपाध्यक्ष महंत विद्यानंद सरस्वती जी महाराज शामिल होंगे. इस शोभायात्रा को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिये श्रीराम सनातन समिति के सेंकड़ों कार्यकर्ता वॉलेंटियर के रूप काम करेंगे. पूरी यात्रा का वीडियोग्राफी ड्रोन केमरा से किया जाएगा. रामभक्तों की सेवा के लिये जगह- जगह पर पानी- शरबत, चना- गुड, खीर, खिचड़ी का वितरण चांडिलवासियों द्वारा की जाएगी.
पत्रकार वार्ता में श्रीराम सनातन समिति के महासचिव विमलेश मंडल, प्रवक्ता सूरज मिश्रा, कोषाध्यक्ष सजल कर्मकार, उपाध्यक्ष शेखर गांगुली, पीयूष दत्त, सोबिक हालदार, उदित गुप्ता, मल्लिकार्जुन दुबे समेत समिति के सदस्य मौजूद थे.