कांड्रा/ Bipin Varshney सरायकेला जिले के चांडिल थाना अंतर्गत कांड्रा- चांडिल मार्ग पर मानीकुई के समीप मंगलवार देर रात एक ट्रक संख्या UP21CT- 0829 अनियंत्रित होकर गहरे खाई में पलट गया. यह ट्रक टाटा की ओर से आ रहा था और चांडिल की ओर जा रहा था.


आपको बता दें कि पलटने के बाद ट्रक बीच में ही अटक गया यदि थोड़ा और नीचे गिरता तो नीचे से गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर जा गिरता जिससे बड़ा हादसा हो सकता था. इधर सूचना मिलते ही चक्रधरपुर रेल डिवीजन की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और ट्रक को निकालने में जुटी है.
देखें video
चक्रधरपुर रेलवे डिवीजन के सांसद प्रतिनिधि सह डीआरयूसीसी मेंबर दिवाकर सिंह ने बताया कि रेलवे पूरी तत्परता से सावधानी बरतते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है ताकि रेलवे को कोई नुकसान न हो. इस दौरान रेलवे की ओर से उक्त मार्ग पर ट्रेनों के परिचालन में सावधानी बरती जा रही है. साथ ही युद्धस्तर पर ट्रक को निकालने का काम जारी है. वैसे गनीमत रही कि इस हादसे में ट्रक का चालक बाल- बाल बच गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन में डीआरएम तरुण हुरिया खुद घटनास्थल पर कैम्प कर रहे हैं. उनके साथ जीआरपी, आरपीएफ, चांडिल और कांड्रा थाने की पुलिस के अलावा रेलवे की पूरी रेस्क्यू टीम मौजूद है.
बाईट
दिवाकर सिंह (डीआरयूसीसी सदस्य)
