चांडिल/Jagannath Chatterjee चांडिल डैम में पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर सुन्दरीकरण का काम किया जा रहा है. इसके लिए चांडिल डैम स्थित स्वर्णरेखा परियोजना के अंचल कार्यालय के मुख्य गेट के समक्ष तथा चांडिल डैम जाने वाले मार्ग पर पेबर्स ब्लॉक लगाया जा रहा है. लेकिन इसमें काफी अनियमितता बरती जा रही है. डैम जाने वाले मार्ग में मिट्टी का कटाव कर रास्ते के किनारे पेबर्स ब्लॉक बिछाया गया है. दूसरी ओर बिछाए गए पेबर्स ब्लॉक पर मिट्टी का ढेर गिरता जा रहा है.
वहीं, स्वर्णरेखा परियोजना के अंचल कार्यालय गेट के समीप पहले से बिछाए गए पेबर्स ब्लॉक को उखाड़ कर वहां फिर से नया रंगीन पेबर्स ब्लॉक बिछाने के नाम पर सरकारी राशि का बंदरबांट किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि पहले से बिछाए हुए पेबर्स ब्लॉक में कोई खराबी नहीं आई थी. इसके बावजूद इसे उखाड़ कर इसे हटाया जा रहा है. बिछाए जा रहे पेबर्स ब्लॉक की गुणवत्ता भी ठीक नहीं है. विभाग के अनुसार करीब दो करोड़ बाईस लाख (2.22 करोड़) की लागत से पेबर्स ब्लॉक बिछाकर डैम का सौंदर्यीकरण करने का कार्य किया जा रहा है. लेकिन, स्वर्णरेखा परियोजना कार्यालय के समक्ष विकास के नाम पर बरती जा रही अनियमितता कई सवालों को जन्म दे रही है. लोगों ने पूरे कार्य की गुणवत्ता की जांच करने की मांग की है. इधर, नाम नहीं छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि इसमें चांडिल डैम की रंग- रंगाई, पेबर्स ब्लॉक रास्ते का निर्माण, पेबर्स ब्लॉक के रास्ते का चौड़ीकरण का कार्य शामिल है.