चांडिल: सिंहभूम कॉलेज चांडिल में सोमवार को कॉलेज के स्टाफ कक्ष में ईचागढ़ विधानसभा की विधायक श्रीमती सविता महतो की अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ गवर्नेंस की बैठक सम्पन्न हुई. बता दें कि विधायक श्रीमती महतो सिंहभूम कॉलेज चांडिल के बोर्ड ऑफ गवर्नेंस की चेयरमेन हैं.
कॉलेज में रूसा फंड से बन रहे बिल्डिंग में एक अतिरिक्त क्लास रूम बनाने पर बीओजी की मीटिंग में सर्वसम्मति बनी. विधायक सविता महतो ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि कॉलेज में नया भवन बनने से ईचागढ़ विधानसभा के छात्र- छात्राओं को पठन-पाठन में सुविधा होगी. इस कॉलेज के विकास में जो भी संभव होगा मैं मदद करंगी.
इससे पूर्व प्राचार्य डॉ सरोज कुमार कैवर्त्त ने विधायक सविता महतो को पुष्पगुच्छ एवं शॉल प्रदानकर उनका अभिनंदन किया. स्वागत उद्बोधन के क्रम में प्राचार्य ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में आप सभी अतिथियों के विचा – मंतव्य दान से कॉलेज नई उंचाई को प्राप्त करेगा. बोर्ड ऑफ गवर्नेंस के कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सीनेट सदस्य डॉ सुनील मुर्मू ने किया. विचार गोष्ठी में डॉ संजय कुमार, प्रो एके गोराई, डॉ जेके सिंह, डॉ आरआर राकेश, प्रो आरजे बारला, प्रो अम्बिका रजक, प्रो रिया शालिनी, प्रो गीतिका, प्रो नेपाल महतो, डॉ प्रभास गोराई, डॉ नीलम, डॉ मंजूला सिन्हा सभी शिक्षक एवं कई शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur