चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) कोल्हान यूनिवर्सिटी के जनजातीय विभाग द्वारा आयोजित बाहा गीत प्रतियोगिता में सिंहभूम महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बुधवार को विजेता रहे छात्र- छात्राओं ने प्राचार्य को शील्ड सुपुर्द कर प्राचार्य का आभार प्रकट किया. इस खुशी में सिंहभूम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सरोज कुमार कैबर्ता ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और आगे भी इस तरह के प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर कॉलेज एवं क्षेत्र के नाम रोशन करने की बात कही.
साथ ही प्रतिभागी छात्र- छात्राओं ने इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर कोल्हान यूनिवर्सिटी के जनजातीय विभागाध्यक्ष डॉ सुनील मुर्मू का आभार प्रकट किया. मौके पर झारखण्ड छात्र मोर्चा के सरायकेला जिला अध्यक्ष शंकर हांसदा, जिला उपाध्यक्ष शंभू टुडू, सुबोध सिंह मुंडा, कोयल टुडू, सुनीता कुमारी बेसरा, रोहिणी मार्डी, उमेश सिंह मुंडा, धरम बेसरा, गिनू माझी, अंकित मार्डी, नारायण किस्कू आदि छात्र- छात्राएं उपस्थित थे.