चांडिल/Jagannath Chatterjee श्री श्याम सेवा समिति चांडिल इकाई द्वारा चांडिल बामनी नदी स्थित मुक्ति धाम के शवदाह शेड का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है. शवदाह जीर्णोद्धार का कार्य तीन- चार दिनों में पूरा हो जाएगा. मालूम हो कि दो वर्ष पूर्व करीब 14 लाख की लागत से शवदाह शेड एवं मुक्ति धाम का निर्माण कार्य कराया गया था. पहले शवदाह शेड नहीं होने के कारण अंतिम संस्कार करने में बरसात के समय काफी दिक्कत होती थी.
जीर्णोद्धार का कार्य लगभग सवा लाख की लागत से श्याम सेवा समिति के द्वारा कराया जा रहा है. जीर्णोद्धार के साथ मुक्तिधाम का रंग- रोगन एवं साफ- सफाई का कार्य किया जाएगा. समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले समय में सोलर पैनल लाइट और दो सिमेंट के शवदाह शेड का निर्माण कराया जाएगा. समिति ने लोगों से मुक्ति धाम परिसर को साफ- सफाई और स्वच्छ रखने रखने तथा मुक्ति धाम परिसर में शराब का सेवन ना करने का अपिल किया है.