चांडिल/ Jagannath Chatterjee अनुमंडल में पहली बार श्री श्याम सेवा समिति की और से सामुहिक विवाह कराने का निर्णय लिया है. चांडिल विवेकानंद केंद्र में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में समिति ने बताया कि समिति द्वारा चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से कम से कम पांच जोड़े तथा अधिकतम 11 जोड़े का सामुहिक विवाह कराने का निर्णय लिया है.
इसमें हर नवदंपति जोड़े को समिति के द्वारा गृहस्थी के 51 हजार का सामान उपहार के रूप में दिया जाएगा. विवाह के लिए तैयार जोड़े को जिला परिषद सदस्य, स्थानीय मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम प्रधान या पत्रकार से सत्यापित कराना अनिवार्य है. समिति ने बताया चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के गरीब, असहाय एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी. हिंदू रीति- रिवाज बैंड बाजा के साथ बेटियों का विवाह कराया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 9308240187, 7004278563, 9334417990, 7004086020, 8340177589 पर संपर्क किया जा सकता है.
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष आयुष पसारी, सचिव प्रवीण जालान मीडिया प्रभारी नवीन पसारी,संयोजक अनिल जालान, राजेश पसारी नीरज जालान पंकज जालान,अनिल पसारी, विवेक सुल्तानिया, रौनक पसारी, अमन जालान सहित कई लोग उपस्थित थे.