ईचागढ़ (विद्युत महतो) सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना का एसडीपीओ ने घंटों निरीक्षण किया. एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने थाना परिसर की साफ- सफाई, शौचालय, हाजत, दस्तावेज आदि का निरीक्षण किया. उन्होंने दैनिकी, केस, वारंट निर्गत पंजी, निगरानी पंजी, चौकिदारी, सरकारी सम्पतियों की सूची, मालखाना, अप्राथमिकी पंजी, गिरोह पंजी आदि का गहनता से जांच किया.
निरीक्षण के क्रम में सोशल पुलिसिंग हेतु थाना प्रभारी को विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा पब्लिक के साथ बेहतर सामंजस्य स्थापित कर सभी पदाधिकारी कार्य करें. पुराने कांडों का त्वरित निष्पादन करने, वारंटियों की धरपकड़ करने वारंटियों का तमिला कराने आदि का निर्देश थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर को दिया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को बताया कि साल में एक दो बार थाना का निरीक्षण किया जाता है. उसी को लेकर आज ईचागढ़ थाने का निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि थाना में कांडों की स्थिति के अलावे सभी खाता- बहियों का निरीक्षण किया गया. विधी- व्यवस्था को नियंत्रित करने में थाने में कितने सक्रिय होकर कार्य करते हैं, इस संबंध में भी जानकारी लिया गया.
उन्होंने कहा कि विधि- व्यवस्था के साथ ही जनता के साथ पुलिस का व्यवहार बेहतर हो इसको लेकर समय समय पर पुलिस पब्लिक बैठक , गांवों में लोगों के साथ बैठकर अपराध नियंत्रण पर बात चीत करने का भी निर्देश थाना प्रभारी को दिया गया. मौके पर थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, एसआई अनिल मेहता, शिवा यादव, विनय कुमार सिंह, एएसआई मनिंदर कुमार सिंह, धनंजय सिंह आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur