चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) चांडिल अनुमंडल सभागार में बुधवार को लोकसभा चुनाव को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी की अध्यक्षता में बैठक की गई. बैठक में रांची लोकसभा अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. इस दौरान सभी बूथों का निरीक्षण, पेयजल, बिजली आदि सुविधा पर चर्चा की गई.
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट, एआरओ अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी आदि पदाधिकारी के साथ बैठक हुई. बैठक में सभी बूथों पर पेयजल की सुविधा रहेगी. नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बूथों पर सीआरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे. सीआरपीएफ के रहने के लिए भवन उनके मापदंडों के आधार पर चयनित की जा रही है. इस मौके पर सीडीपीओ सुनील राजवार, चांडिल बीडीओ तालेश्वर रविदास, इचागढ़ बीडीओ कीकू महतो, नीमडीह सीओ अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे.