चांडिल/ Jagannath Chatterjee मंगलवार को चांडिल प्रखंड के चौका हाई स्कूल तथा ईंचागढ़ प्रखंड के देवलटांड में झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत प्लस टू उच्च विद्यालय चौका व देवलटांड में 11 कमरे के विद्यालय भवन निर्माण कार्य की ईंचागढ़ विधायक सविता महतो आधार शिला रखी.
विधायक सविता महतो ने कहा चौका तथा देवलटांड हाई स्कूल परिसर में 2 करोड़ 58 लाख की लागत से 11 कमरे वाला दो मंजिला विद्यालय भवन का निर्माण होगा जिसमें विद्यार्थियों के लिए शौचालय की भी व्यवस्था रहेगी. विधायक ने कहा भवन का निर्माण हो जाने से विद्यार्थियों के पढ़ाई के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध होगी. विधायक ने भवन निर्माण करने वाले संवेदक को भवन का निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण एवं ससमय कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. इस मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, कुनाराम मांझी, कृष्णा किशोर महतो, अर्जुन सिंह मुंडा, संजीव टुडू सहित विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिका व छात्र- छात्राएं उपस्थित थे.