चांडिल/ Sumangal Kundu ( Kebu) : शीतकालीन सत्र के दौरान झारखंड विधानसभा परिसर में बुधवार को ईचागढ़ के विधायक सविता महतो ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मांग पत्र सौंपकर स्वर्णरेखा परियोजना चांडिल बांध के विस्थापितो का पुनर्वास हेतु अनुदान तथा आर एल 180 मीटर तक ही जल भंडारण रखने का मांग किया. विधायक ने पत्र में कहा स्वर्णरेखा परियोजना अंतर्गत चांडिल बांध निर्माण से हुए विस्थापितों को पुनर्वास एवं अन्य सभी सुविधा मुहैया कराने हेतु सरकार प्रयत्नशील है परंतु स्वर्णरेखा परियोजना चांडिल बांध से प्रभावित विस्थापितो का देय पुनर्वास अनुदान राशि आवंटन के अभाव के कारण करीब दस महीने से भुगतान लंबित है जिस कारण विस्थापितों में घर आक्रोश व्याप्त है.
पुनर्वास कार्यालय चांडिल द्वारा राशि आवंटन अधियाचना दो से तीन बार विभागीय स्तर से जल संसाधन विभाग रांची को पृष्ठाअंकित किया गया है. उन्होंने कहा है कि सदन में शून्यकाल के माध्यम से भी उक्त हेतु राशि अधियाचना कर चुकीं हूँ. परन्तु आज तक मेरे विधानसभा क्षेत्र के सभी विस्थापितों का संपूर्ण पुनर्वास की देय मुआवजा राशि अनुपलब्ध है. साथ ही बांध के जल भंडारण की क्षमता 180 आर एल मीटर रखने का मांग किया है. साथ ही विधायक सविता महतो ने संपूर्ण विस्थापितों को सभी पुनर्वास सुविधा मुहैया कराने के लिए पुनर्वास अनुदान की राशि लगभग 55 करोड़ इसी वित्तीय वर्ष में उपलब्ध कराने का मांग किया है.