चांडिल/ Jagannath Chatterjee : ईचागढ़ विधायक सविता महतो के अथक प्रयास से चांडिल प्रखंड के तीन मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालय का दर्जा मिला है. इनमे उरमाल, आसनबनी और कुकडू प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शामिल है. इन तीनों हाई स्कूल मे इसी सत्र से नामांकन शुरू हो गया है. नामांकन लेने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र भी जारी किया है और तीनों हाई स्कूलों के प्रधानाध्यापकों कों नामांकन लेंने को कहा है. मालूम हो की इन तीनों विद्यालय कों हाई स्कूल बनाने कों लेकर ग्रामीणों ने कई बार लिखित तौर पर विधायक से आग्रह किया था. इसके बाद ईचागढ़ विधायक सविता महतो हाई स्कूल का दर्जा दिलाने कों लेकर प्रयासरत थी. विधायक सविता महतो ने इस संबंध मे तत्कालीन शिक्षा मंत्री दिवंगत स्व. जगरनाथ महतो से भी कई बार मिलकर फ़ाइल कों आगे बढ़ाने का काम किया था. वहीं तत्कालीन शिक्षा मंत्री के निधन के बाद भी लगातार प्रयासरत थी और इस मुद्दे कों विधानसभा के पटल पर भी रखी थी. विधायक के द्वारा विधानसभा मे सवाल उठाने के बाद सरकार ने जल्द ही कागजी प्रकिया पूरी करने के बाद इन स्कूलों कों हाई स्कूल कों दर्जा देना का भरोसा दिया था. वहीं चौड़ा मध्य विद्यालय को तत्कालीन उपमुख्यमंत्री दिवंगत स्व. सुधीर महतो के कार्यकाल के दौरान ही हाई स्कूल का दर्जा मिला था. लेकिन लगातार चार बार मैट्रिक की परीक्षा होने के बाद तत्कालीन रघुवर दास की भाजपा सरकार ने वर्ष 2018 में चौड़ा हाई स्कूल को तिरुलडीह हाई स्कूल में शिप्ट कर दिया गया था. जो कि चौड़ा से 06 किलोमीटर दूर है. इधर आदेश जारी होने के बाद नवम कक्षा मे नामांकन भी शुरू हो गया. नामांकन शुरू होने और पुनः चौड़ा स्कूल कों हाई स्कूल दर्जा दिलाने कों लेकर चौड़ा अंजुमन कमिटी के सदर मो रफीक अंसारी, तिरुलडीह अंजुमन कमिटी के सदर असगर अली अंसारी, उप प्रमुख मो, एकराम अंसारी, तनवीर आलम, अब्दुल गफ्फार अंसारी, इरफान अंसारी, अंसार अली, अब्दुल रशीद अंसारी सहित कई चौड़ा एवं तिरुलडीह के लोगों ने विधायक सविता महतो को धन्यवाद दिया.
Sunday, January 19
Trending
- sonua-rural-sports सोनुआ: बिनका में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न; विजेता हुए पुरस्कृत
- ichagarh-mla-congratulations चांडिल: विधायक सविता महतो को कल्याण संस्कृति और पर्यटन विभाग का सभापति बनाए जाने पर कार्यकर्ता दे रहे बधाई
- saraikela-jail-inspection सरायकेला: डीएलएसए सचिव और जिला प्रशासन ने मंडल कारा का किया निरीक्षण; दिए निर्देश
- saraikela-mirgi-chingra-mela सरायकेला: मिरगी चिंगड़ा मेंले में महिलाओं ले लिया वन भोज का आनंद; बाबा गर्भेश्वर नाथ की होती है आराधना
- deoghar-fire-incident देवघर: अगलगी का जायजा लेने पहुंची प्रशासनिक टीम; भगड़के व्यवसायियों ने सुनाई खूब खरी- खोटी; बोले एसडीओ- प्रभावितों को मिलेगा उचित मुआवजा
- gadhwa-murder गढ़वा: हिंसक झड़प में एक की मौत; तीन घायल
- gadhwa-police-action गढ़वा: अवैध गांजा की खेती के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई; भारी मात्रा में गांजा के पौधे बरामद
- gaya-youth-jdu गया: सतीश पटेल ने युवा जदयू के जिलाध्यक्ष पद की संभाली कमान; कहा- पार्टी में व्याप्त गुटबाजी को करेंगे खत्म video