चांडिल/Jagannath Chatterjee : झारखंड विधानसभा की प्रक्रिया कार्य संचालन के नियम 264 के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए माननीय अध्यक्ष झारखंड विधान सभा द्वारा वर्ष 2024 के लिए पंचम् झारखंड विधानसभा की शेष अवधि हेतु महिला एवं बाल विकास समिति का गठन किया गया है जिसमें ईचागढ़ विधायक सविता महतो को सभापति, डा नीरा यादव को सदस्य, कुशवाहा शशि भूषण मेहता को सदस्य, सुनीता चौधरी व कल्पना मुर्मू सोरेन को भी सदस्य बनाया गया है.
विज्ञापन
सविता महतो इस समिति की सभापति एवं इसकी सचिव होगी. वही विधायक सविता महतो को महिला एवं बाल विकास समिति के सभापति बनाए जाने पर ईचागढ़ विधानसभा के झामुमो कार्यकर्ता, नेताओं व शुभचिंतको ने विधायक को बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है. उक्त बात की जानकारी विधायक के आप्त सचिव सह झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो ने दी.
विज्ञापन