चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) : बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर बुधवार को सुखसारी सामुदायिक भवन में सरस्वती पूजा मनाई गई. इस दौरान पुलवामा हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर सुखराम हेंब्रम ने चिलगू में और दुबराजपुर में फुटबॉल और सांस्कृतिक मेला का विधिवत रूप से उद्घाटन किया.


विज्ञापन
मंच में प गुरुपदो माडी॔, जेसीएम छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष शंकर हांसदा, बुद्धेश्वर गोप , गुलाब माडी॔, प्रसाद हांसदा , गुरुपदो माडी॔ ,संतोष माडी॔, हाड़ीराम सोरेन, भास्कर टुडू और ढेर सारे बुद्धिजीवी गण उपस्थित थे.

विज्ञापन