चांडिल: सरायकेला जिले के चांडिल जीआरपी बैरक के पास कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है. जीआरपी प्रभारी रमेश कुमार ने कहा कि आइपीडब्लू की लापरवाही की वजह से जीआरपी बैरक से लगा वृक्ष कभी भी गिर सकता है, जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है.
विज्ञापन
बता दें कि दक्षिण पूर्व जोन के आद्रा रेल मंडल के अधीन जीआरपीएफ चांडिल प्रभारी रमेश कुमार ने बैरक से सटे पुराने विशालकाय वृक्ष को हटाने की अपने वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की है. चांडिल जीआरपी के आगे पीपल और पीछे जामुन का वृक्ष है. जीआरपी के प्रभारी रमेश कुमार ने वृक्ष हटाने को लेकर चांडिल स्टेशन के निरीक्षण के समय अपने वरिष्ठ अधिकारी व रेल विभाग के आइपीडब्लू विभाग आद्रा को अवगत कराया है.
विज्ञापन