चांडिल: चांडिल रेलवे स्टेशन पर शनिवार तड़के एक मानसिक रूप से अस्वस्थ वृद्ध व्यक्ति के भटकते पाए जाने पर आरपीएफ की सतर्कता से उसे सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया गया. आरपीएफ पोस्ट चांडिल के एसआई जीके सिंह अपने दो सहयोगियों के साथ ए शिफ्ट में ड्यूटी पर तैनात थे. इस दौरान उन्होंने शनिवार सुबह करीब 3:00 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर एक 60 वर्षीय व्यक्ति को घूमते हुए देखा. पूछताछ के दौरान वह स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका और मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत हुआ.


इसी बीच ट्रेन संख्या 18615 क्रिया योग एक्सप्रेस की एस्कॉर्टिंग पार्टी ने एसआई जीके सिंह को फोन पर सूचना दी कि एक मानसिक रूप से अस्वस्थ यात्री गलती से चांडिल स्टेशन पर उतर गया है, जिसकी जानकारी उसके परिजनों ने दी है. इसके बाद वीडियो कॉल के माध्यम से सत्यापन कर आरपीएफ ने संबंधित परिजनों को सूचित किया. सुबह 5:00 बजे उक्त व्यक्ति का बेटा आरपीएफ पोस्ट चांडिल पहुंचा और बताया कि ट्रेन यात्रा के दौरान उसके पिता गलती से चांडिल जंक्शन पर उतर गए थे. आईपीएफ अजीत कुमार ने बताया कि उचित पहचान और संतुष्टि के बाद मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को उसके बेटे को सुपुर्द कर दिया गया. इस संबंध में परिजन द्वारा एक लिखित आवेदन भी प्रस्तुत किया गया.
