चांडिल/Jagannath Chatterjee चांडिल अनुमंडल के एनएच 32 टाटा- पुरुलिया सड़क पर पिछले लगभग 48 घंटे से रूक- रूक कर सड़क जाम हो रहा है. इस परेशानी से लोग जुझ ही रहे थे, कि रात्रि करीब एक बजे से बिजली के गुल रहने से लोगों की परेशानी और भी बढ़ा दी है. घंटों बिजली गुल तथा सड़क जाम ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है.
पिछले दो दिनों से रोड पर लग रही जाम के कारण चांडिल गोलचक्कर से पितकी तक करीब पांच किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. जिससे कार्यालय जाने लोग, मरीज एवं स्कूली बच्चों को गंतव्य स्थान जक जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मकर पर्व को लेकर बाजार पर भी इसका प्रतिकुल असर पड़ रहा है. हैरत की बात है कि यह सब पुलिस प्रशासन एवं प्रशासनिक पदाधिकारी के सामने हो रहा है. इसी सड़क मार्ग से स्थानीय सांसद तथा विधायक गुजरते है. इसके बावजूद सड़क जाम की समस्या के निदान करने की दिशा में प्रगति नहीं दिख रही है. इस सबंध में झामुमो के वरिष्ठ नेता सुखराम हेंम्ब्रम ने एसपी विमल कुमार से दूरभाष पर बात किया. एसपी ने जल्द जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति करने का आश्वासन दिया. इधर, चांडिल चौक बाजार में अज्ञात वाहन के धक्के से बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गया जिससे तार टूट कर गिर गया. जिसके बाद रात्रि एक बजे से क्षेत्र में बिजली गुल है. इधर बिजली कर्मी बिजली बहाल करने में जुटे हुए है.