चांडिल/ Jagannath Chatterjee चांडिल के मुख्य सड़क की जर्जर स्थिति, उड़ रही धूल एवं गढ्ढों से निजात दिलाने के लिए रांची के भाजपा सांसद संजय सेठ ने बड़े ही ताम- झाम के साथ साढ़े सात करोड़ की लागत से होने वाले सड़क मरम्मती कार्य का विगत 17 दिसंबर 2023 को नारियल फोड़कर शुभारंभ किया था. सड़क मरम्मती कार्य चांडिल गोलचक्कर से जामडीह तक डेढ़ महीने में बनने का सांसद ने लोगों को भरोसा दिलाया था. विगत तीन माह से रुक- रुक कर मरम्मती का कार्य चल रहा है. भले ही सड़क निर्माण का कार्य चल रहा हो लेकिन वाहनों की आवाजाही से उड़ रही धूल में दो पहिया वाहन चालकों ओर राहगीरों का चलना मुश्किल हो रहा है.
इससे लोग बीमार हो रहें है. चालकों को धूल से दिखाई न देने पर दुर्घटनाएं होने का खतरा बना हुआ है. आए दिन दोपहिए चालक के गिरने का घटनाएं होते रहती है.
जिससे चांडिल के लोगों में जनप्रतिनिधियों के प्रति काफी रोस है. इसके बाद भी पद पर बैठे जिम्मेदार लोग अनदेखा कर रहे हैं. सड़क पर उड़ रही धूल से आंखों व अन्य बीमारियां होने का खतरा बना रहता है. शीघ्र ही सड़क की मरम्मत कार्य को पूरा किया जाए. जिससे यातायात सुगम और लोगों को राहत मिल सके.
गर्भवती महिलाओं को होती है मुश्किल
चांडिल एनएच 32 पर हिचकोले खाते हुए आवागमन करने में गर्भवती महिलाएं एवं उम्रदराज बुजुर्ग लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
चांडिल का है प्रमुख मार्ग
इसी सड़क से रोजाना हजारों वाहन जमशेदपुर से चांडिल होते हुए पुरुलिया, धनबाद, बोकारो, दुर्गापुर सहित कई प्रमुख शहर की ओर जाती है. इस एनएच 32 सड़क को चांडिल की लाइफ लाइन कहा जाता है.