चांडिल: सरायकेला जिले के थाना अंतर्गत एनएच 33 के चिलगु में शुक्रवार शाम को हुए सड़क दुर्घटना में जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार एनएच 33 स्थित चिलगु में बुजुर्ग दंपत्ति पैदल सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान बुजुर्ग व्यक्ति बीच सड़क पर रुक गए. इस दौरान टाटा की ओर से आ रहे बाइक सवार ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी. वहीं, बुजुर्ग को बचाने के चक्कर में बाइक सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया. डिवाइडर से टकराने के कारण बाइक सवार कार्यपालक अभियंता संदीप कुमार मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को भी गंभीर चोट लगी हैं. बताया गया कि जल संसाधन विभाग के घाटशिला लघु वितरणी प्रमंडल संख्या 10 में कार्यरत कार्यपालक अभियंता संदीप कुमार मुंडा बाइक से अपने घर रांची जा रहे थे. गनीमत रही कि कार्यपालक अभियंता ने हेलमेट पहन रखी थी जिसके कारण उसके सिर पर किसी तरह की चोट नहीं लगी. उन्हें छाती, बांये हाथ और पैरों ओर चोट लगी हैं. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल कार्यपालक अभियंता व बुजुर्ग को प्राथमिक चिकित्सा के लिए स्थानीय क्लिनिक में भर्ती कराया. जहां दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.