चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) : चांडिल थाना क्षेत्र के बामुनडीह गांव के पास शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे दो बाइक आपस में टकरा गई. इस घटना में दोनों बाइक सवार कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम पहुंचाया गया जहां से गंभीर रुप से घायल एक युवक को एमजीएम रेफर कर दिया गया. घायलों की पहचान नीमडीह के केतुंगा निवासी प्रभाष महतो व ईचागढ़ के गौरांगकोचा निवासी कक्षा 9 वी की छात्र सफीक साईं, साहिल अंसारी व दानिश आंसारी के रुप में की गई है.
प्रभाष महतो को एमजीएम रेफर किया गया है वहीं तीनों छात्रों का इलाज काटिया स्थित नर्सिंग होम में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय चैनपुर में कक्षा 9 वी परीक्षा का परीक्षा केंद्र बनाया गया. गोरांगकोचा का तीन छात्र कक्षा 9 वी परीक्षा देने एक बाइक पर तीनों सवार होकर तेज़ रफ़्तार से आ रहा था. वही विपरीत दिशा से केतुंगा गांव निवासी प्रभाष महतो को सीधे टक्कर मार दी. जिससे प्रभाष महतो का एक पैर पर शरीर पर गंभीर चोटें आई है. वही घटना के बाद चांडिल पुलिस घटना स्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली.