चांडिल: सरायकेला- खरसावां जिले के चांडिल स्थित साधु बांध मठ में मंगलवार पूर्णिमा के दिन 14 जून को साधु बांध मठ में जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत श्री विद्यानंद सरस्वती की देखरेख में महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी का स्नान यात्रा हुआ. दूध, चंदन, घी, मधु, गुलाब जल से जगरनाथ स्वामी जी का स्नान कराया गया. स्नान- यात्रा के बाद श्री जगरनाथ स्वामी बीमार हो गए. अब वे भक्त को 28 जून को दर्शन देंगे. महाआरती एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महाप्रभु श्री जगरनाथ स्वामी की पूजा अर्चना की गई. पूजा के बाद भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. इस मौके पर महंत विद्यानंद सरस्वती, महंत इंद्रानंद सरस्वती, महंत केशवानंद सरस्वती, हरेलाल महतो, प्रबोध उरांव, दीपू जायसवाल, हिकिम महतो, खगेन महतो, कौशिक खेतान आदि कई लोग उपस्थित थे. एक जुलाई को आरती एवं अटका प्रसाद के बाद महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा निकलेगी. 9 जुलाई को प्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी की वापसी रथयात्रा निकलेगी. पिछले दो वर्षों से कोविड-19 को देखते हुए रथ यात्रा नहीं निकला था. इस बार रथ यात्रा के निकलने से भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.चांडिल रथयात्रा में हजारों की भीड़ रहती है.


