चांडिल: रामनवमी के अवसर पर आज चांडिल बाजार में श्रीराम सनातन समिति द्वारा शोभायात्रा निकाली गई. इस यात्रा में बाइक जुलूस भी शामिल था. शोभायात्रा एवं बाइक जुलूस नीमडीह प्रखंड के उगडीह स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण से चांडिल स्टेशन चौक, चांडिल बाजार होते हुए मठिया आश्रम में संपन्न हुआ.
शोभायात्रा निकलने से पूर्व सम्मान समारोह आयोजित किया गया था, जहां प्रबुद्धजनों एवं नेताओं को भगवा अंगवस्त्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. शोभायात्रा में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो, समाजसेवी राकेश वर्मा, भाजपा नेता मधुसूदन गोराई, नितेश तिवारी, बोनु सिंह, राजू दत्ता, सनातन गोराई, आकाश दास आदि शामिल थे.
शोभायात्रा में शामिल लोग हाथों में बजरंगबली एवं भगवा ध्वज लेकर जयकारे लगाए. इस दौरान जय श्री राम, जय बजरंगबली, भारत माता की जय आदि के जयकारे लगाए गए. जब शोभायात्रा चांडिल बाजार पहुंची तो जय श्री राम के उद्घोष से पूरा चांडिल गूंज उठा. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे, जिसमें महिलाएं और युवतियां भी थी.
पूरे शोभायात्रा में महिलाएं और युवतियां डीजे पर बजाए गए धार्मिक गीतों की धुन पर जमकर थिरकी. इस दौरान रंगबिरंगे गुलाल उड़ेल कर उत्साह मनाया गया. वहीं, शोभायात्रा में कोलकाता की टीम द्वारा आकर्षक झांकी निकाली गई थी. झांकियों में राम, लक्ष्मण, जानकी, शिव, पार्वती, हनुमान, राधा, कृष्ण आदि वेशभूषा में कलाकारों ने प्रस्तुति दी. झांकियों को देखने के लिए लोग अपने घरों से बाहर निकल कर आए थे. कई लोग अपने घर की छत से झांकियों को देखा और उन्हें फोन के कैमरे में कैद किया.
इस दौरान चांडिल स्टेशन से बाजार तक जगह जगह विभिन्न संस्थानों एवं समाजसेवियों द्वारा खिचड़ी, खीर, शर्बत, पानी इत्यादि वितरण किया गया. लेंगडीह बजरंगबली मंदिर में जन सेवा ही लक्ष्य द्वारा किए गए खीर वितरण में आजसू नेता हरेलाल महतो, समाजसेवी राकेश वर्मा, दुर्योधन गोप आदि ने अपनी सहभागिता दी, जहां शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने खीर पाया. शोभायात्रा में विधि- व्यवस्था बनाए रखने एवं सुरक्षा के लिए चांडिल तथा नीमडीह पुलिस अधिकारी, सशत्र बल के जवान, होम गार्ड के जवान मौजूद थे.
कार्यक्रम में श्रीराम सनातन समिति के अध्यक्ष आकाश महतो, महासचिव विमलेश मंडल, प्रवक्ता सूरज मिश्रा, कोषाध्यक्ष सजल कर्मकार, उपाध्यक्ष शेखर गांगुली, पीयूष दत्त, सोबिक हालदार, उदित गुप्ता, मल्लिकार्जुन दुबे आदि मौजूद थे.