चांडिल/ Sumangal Kundu गुरुवार को रामनवमी के मौके पर पितकी फाटक के समीप स्थित पंचमुखी हनुमान मन्दिर से श्री राम सनातन समिति ने भव्य शोभा यात्रा सह बाईक रैली निकाली जो कॉलेज मोड़ स्थित बड़ा हनुमान मन्दिर पहुंच कर संपन्न हुई.
विज्ञापन
शोभा यात्रा के दौरान निकली सुसज्जित झांकी आकर्षक का केन्द्र बनी रही. वहीं रैली में पहुंचे लोग भक्ति गानों पर जमके थिरकते नजर आए. रैली के दौरान कई जगह लगे स्टॉल पर प्रतिष्ठित व्यवसायियों एवं समाजसेवियों द्वारा चना- गुड़ एवं शर्बत का वितरण रामभक्तों के लिए किया गया.
video
विज्ञापन