चांडिल: अनुमंडल के नीमडीह थाना अंतर्गत चांडिल पुराना पेट्रोलो पंप हनुमान मंदिर में आगामी छ अप्रैल को रामनवमी का शोभायात्रा सह बाइक रैली को लेकर श्रीराम सनातन समिति चांडिल द्वारा शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता किया गया. जिसमें समिति के अध्यक्ष आकाश महतो ने बताया कि आगामी 6 अप्रैल रविवार को श्रीराम सनातन समिति चांडिल अनुमंडल के तत्वाधान में दोपहर 3 बजे, विशाल शोभायात्रा सह बाइक रैली निकाली जाएगी जिसमें हजारों रामभक्त शामिल होंगे. इसका नेतृत्व मातृशक्ति रूपी महिलाएं करेंगी.

यह शोभायात्रा चांडिल स्टेशन, लेंगडीह, चांडिल बाजार होते हुए सिंहभूम कॉलेज चांडिल मोड़ स्थित हनुमान मंदिर परिसर में पहुंचेगी. जहां हजारों रामभक्तों द्वारा भारत माता एवं बजरंगवली की भव्य आरती की जाएगी. शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र आंध्रप्रदेश की झांकी, प्रभु श्रीराम की 21 फीट ऊंची तस्वीर, भारत माता की 11 फीट ऊंची तस्वीर, श्रीराम दरबार, डंका और आधुनिक भव्य डीजे रहेगा जिसके धुन पर हजारों रामभक्त थिरकेंगे.
उन्होंने बताया कि इस वर्ष शोभायात्रा में महिलाओं की सहभागिता अधिक रहने वाली है. इस वर्ष हजारों की संख्या में पूरे चांडिल अनुमंडल क्षेत्र से महिलाएं यात्रा में शामिल होंगी और पारंपरिक परिधान के साथ महारानी लक्ष्मी बाई व दुर्गावाती के समान अपने धर्म की रक्षा करने का संदेश देंगी. उपरोक्त शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए विधि- व्यवस्था व यातायात नियमों का पालन कराने के लिए हिन्दू श्रीराम सनातन समिति चांडिल अनुमंडल ने लगभग 300 प्रमुख कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी दी है. उन्होंने चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के समस्त हिन्दू परिवारों से आग्रह है कि हिन्दू एकता को बढ़ाने के लिए सभी हिन्दू अपने- अपने घरों से एक व्यक्ति की सहभागिता इस यात्रा में सुनिश्चित करने की कृपा करें. प्रेस वार्ता में समिति के महासचिव नवीन महंती, महामंत्री विमलेश मंडल, सचिव छोटू प्रमाणिक, कोषाध्यक्ष सूरज मिश्रा, सजल कर्मकार, राहुल नाग, सुदीप्त पॉल, शशि मिश्रा, जगदीश पोद्दार, उदित गुप्ता, प्रवीर सिंह, मिथुन रूहीदास आदि मौजूद थे.
