चांडिल: सरायकेला- खरसावां जिले के चाण्डिल थाना अंतर्गत कपाली ओपी क्षेत्र स्थित पूड़ीसिल्ली में इनोवा और पार्सल वैन के बीच सीधी टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, इनमें से पार्सल वन के घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है जबकि इनोवा चालक मौके से भागने में सफल रहा है. हालांकि उसमें बैठा एक व्यक्ति भी घायल हुआ है, जिसे सोनारी थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
मामले की जानकारी मिलते ही कपाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कांदरबेड़ा की ओर से आ रहे और नियंत्रित तेज रफ्तार इनोवा चालक ने पार्सल वैन में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वैन में सवार चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कार चालक भागने में सफल रहा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बता दे कि कंदरबेड़ा- पूड़ीसिल्ली मार्ग पर हर दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है.