चांडिल/ Sumangal Kundu ( Kebu ) संपत्ति के लिए पुत्र को पिता के साथ मारपीट या बदसलूकी करने की खबरें आए दिन मीडिया में आते रहते हैं. मगर यहां एक पुत्र ने अपने पिता पर संपत्ति से सिर्फ इसलिए बेदखल¹ करने का आरोप लगाया है क्योंकि वह अपने पिता के गैर कानूनी कामों में सहयोग नहीं करता है. मामला सरायकेला- खारसावां जिले के ईचागढ़ गांव निवासी नरेश कुमार साहू और उनके पिता गजानंद साहू का है.
नरेश साहू ने अपने पिता पर संपत्ति में अधिकार नहीं देने का आरोप लगाते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि, मैं किशोरावस्था 11- 12 साल की उम्र से ही एक आदर्श पुत्र के तरह अपने पिता के आदेश पर कार्य करता आ रहा हूं. उनके व्यवसाय में मेरा पूर्ण सहयोग रहा. मेरे पिता ने हर एक कार्य करवाया जो एक आदर्श पिता अपने पुत्र से कभी नहीं करवाता. मेरा पालन- पोषण, पढ़ाई- लिखाई एक आदर्श पिता की तरह नहीं कराया. मेरे साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया. मुझे मानसिक, आर्थिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं. मुझे संपत्ति में अधिकार नहीं देने के लिए मेरे पिता ने मेरे उपर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया, जिससे मेरे सामाजिक प्रतिष्ठा पर आंच आया. इसकी जांच करते हुए मेरे पिता पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई किया जाय. इस संबध नरेश कुमार साहू ने चांडिल में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि मेरे पिता गलत तरीके से रुपए कमाते है. जब मुझे जानकारी हुई तो मैं पिता के व्यवसाय से दूर हो गया. अपने पत्नी एवं बच्चों के भरण पोषण के लिए संपत्ति का अधिकार मांगा तो अमानवीय तरीके से शोषण करने लगे. नरेश कुमार साहू ने कहा कि मुझे कानून पर पूरी आस्था है और भरोसा जताया कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा.