चांडिल/ Jagannath Chatterjee श्री श्याम कला भवन चांडिल के द्वारा आगामी 22 नवंबर से श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया है. श्री श्याम मंदिर में अयोजित संवाददाता सम्मेलन में कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष श्री श्याम महोत्सव में बाबा श्याम का दरबार इस्कॉन मंदिर के तर्ज़ पर भव्य और विशाल प्रारूप बनाया जाएगा.
साथ ही प्रवेश द्वार में दिल्ली का इंडिया गेट का प्रारुप बनेगा जो कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा. कार्यक्रम में 22 नवंबर को दोपहर दो बजकर ग्यारह मिनट पर श्याम मंदिर चांडिल से निशान यात्रा निकलेगा और पूरे चांडिल नगर का भ्रमण कर श्याम मंदिर में संपन्न होगा. 23 नवंबर को मुख्य कार्यक्रम में जयपुर के प्रसिद्ध भजन गायक संजय पारिख, प्रयाग राज से प्रसिद्ध गायिका जुली सिंह भजन की अमृत वर्षों करेंगे एवं चिराग ग्रुप दिल्ली के द्वारा नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया जाएगा. दिल्ली के ऋषि डाबला के द्वारा फूलों से बाबा श्याम का भव्य शृंगार किया जाएगा. कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, सांसद संजय सेठ, विधायक सबिता महतो, भाजपा नेता अभय सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार सहित अन्य गणमान्य अतिथि शमिल होंगे. इस मौके पर दुर्गा चौधरी, अश्विनी शर्मा, मोंटी चौधरी, हरीश सुल्तानिया, रोहित चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे.