चांडिल : प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय चांडिल सेंटर में गुरुवार को राखी उत्सव का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य वक्त के रूप मे जमशेदपुर से अंजू दीदी शामिल हुईं. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष संजय चौधरी, समाजसेवी राकेश वर्मा सहित उपस्थित सभी भाइयों को हाथों मे रक्षा सूत्र बांधकर समाज की सभी बहनो की रक्षा करने का वादा लिया. मौके पर अंजू दीदी ने सभी को राखी के आध्यात्मिक महत्व को समझाया.


उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में सभी भाई बहन राखी के त्योहार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. साथ ही अंजू दीदी ने सभी से अपने अंदर की बुराई को छोड़ने का दृढ़ संकल्प करवाया. इससे पूर्व कार्यक्रम के शुरुआत मे छोटी-छोटी बच्चियों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किये एवं अगत अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर मुख्य रूप से सुकन्या दीदी, वंदना मूनका, रेणु बगडीया, ममता बहन, बनूं सिंह सरदार, राजीव साव , हरी जालान, पवन रूंगटा, उषा रूंगटा, अश्विनी शर्मा सहित काफी संख्या में संस्था के सदस्य उपस्थित थे.
